वाराणसी :  पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनामी अपराधी, काफी दिनों से थी तलाश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनियां पुलिस ने दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया। जान से मारने की नीयत से एक व्यक्ति पर फायरिंग करने के आरोप में दोनों वांछित थे। दोनों के खिलाफ पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस को काफी दिनों से दोनों की तलाश थी। 

पुलिस को सूचना मिली कि शातिर अपराधी अवनीश कुमार पाण्डेय उर्फ रानू पाण्डेय पुत्र सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय पता बच्छांव और पुनवासी पुत्र स्व. नखडू निवासी नोनियापुर टिकरी थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी को अखरी पिकेट के पीछे मौजूद हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर दोनों को धर-दबोचा। शातिर अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। दोनों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। 

पिछले दिनों आदर्श ढाबा के पास सर्विस लेन पर गाड़ी खड़ी कर केबिन मे खाना बना रहे ड्राइवर व कन्डक्टरों पर अज्ञात बदमाशों ने धमकाते हुए पैसा जल्दी निकालने के लिए कहा। मना करने पर ड्राइवर के उपर जान से मारने की नियत से फायर कर भाग गए। वहीं अमन कुमार पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम अवलेशपुर थाना रोहिनयां ने तहरीर दी थी कि समय करीब 8 बजे रात्रि मेरी चाय-पान की दुकान पर गोलू यादव पुत्र शम्भू यादव निवासी ग्राम बेटावर अपने दो साथियो के साथ आकर तीन सिगरेट लिया तथा दुकान के बाहर खडे होकर तीनो लोग सिगरेट पीकर जाने लगे, मैने पैसा मांगा तो मुझे गालियाँ देने लगे एवं मेरे व मेरे भाई के विरोध करने पर गोलू यादव उपरोक्त ने अपने हाथ में लिये पिस्टल से मेरे ऊपर जान से मारने के नीयत से फायर कर दिया। इसमें हम लोग बाल बाल बच गए। डर के कारण जान बचाने के लिए दुकान से भागे, फायरिंग होने की वजह से आस-पास के लोग डर कर भागने लगे। 

शातिर अपराधियों ने पुलिस को बताया कि हम सभी मित्र जिसमे गोलू यादव,मनीष सिंह,महेश यादव एक साथ अलग -2 मोटरसाइकिलो पर सवार होकर एक साथ दारू पीए। उसके बाद हम लोग मोटर साइकिल से आदर्श ढाबा खुशीपुर के पास हाईवे पर पहुंचे कि हाईवे के किनारे ट्रक खड़ी थी। हम चारों ट्रक डाइवर से लूट करने की नियत से साजिश रचकर ड्राइवर से पैसा मांगे न देने पर गोलू यादव के द्वारा ड्राइवर के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया। ट्रक ड्राइवर के भागने पर दहशत फैलाने के लिए गोलू यादव के द्वारा हवाई फायर करते हुए हम सभी लोग मौके से भाग गए। अपराधियों ने दूसरी घटना में भी अपने शामिल होने की बात स्वीकार की। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार, एसआई अमित सिंह, राजदर्पण तिवारी, एसआई प्रशिक्षु दिनेश सिंह, का. धनन्जय सिंह, सिन्टू कुमार, विशाल कुमार गोड़, महिला कांस्टेबल विजय भारती शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story