वाराणसी : ट्रेडिंग कपनी में निवेश से मुनाफे का लालच देकर झंस लिए 79.44 लाख, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी। ट्रेडिंग कंपनी में निवेश से अच्छे मुनाफे का लालच देकर जालसाजों ने 79.44 लाख रुपये झंस लिए। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज कराई है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है।
सिगरा थाना के चंदुआ छित्तूपुर के हरिनगर कॉलोनी निवासी अजय कुमार यादव ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया। उसने अपना नाम अनु पाठक बताया और खुद को ट्रेडिंग कंपनी से जुड़ा बताया। ट्रेडिंग कंपनी में निवेश पर अच्छे मुनाफे का लालच दिया।
आरोपी के झांसे में आकर अजय ने पहले 44 हजार रुपये भेजे। अलग-अलग फर्मों के नाम पर 79.44 लाख रुपये की रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा ली। लंबे समय तक न तो कोई मुनाफा मिला और न ही मूल धन की वापसी हुई। ठगी का अहसाह होने पर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। सिगरा एसओ संजय मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है।

