वाराणसी : पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूटा गया ई-रिक्शा और मोबाइल बरामद
वाराणसी। शिवपुर पुलिस ने कानूडीह अंडरपास के पास से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटा गया ई-रिक्शा व मोबाइल बरामद किया गया। दोनों लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। पुलिस को काफी दिनों से उनकी तलाश थी।
गिरफ्तार आरोपित कैंट थाना चमरोटिया माल निवासी शैफ मोहम्मद और पक्की बाजार निवासी मोहम्मद फैज ने पुलिस को बताया कि लूट की घटनाओं में शामिल रहे। एक माह पहले टकटकपुर तिराहे के पास से ई-रिक्शा चालक से लूट की घटना को अंजाम दिया था। टोटो चालक को धमकाकर उसका टोटो और पैसे ले लिए थे। लूट के बाद टोटो की बैटरी और मोटर कहीं बेच दी थी। इससे जो पैसे मिले उससे अपना खर्चा चला रहे थे।
पुलिस ने शातिर चोरों की निशानदेही पर टोटो बरामद किया। पुलिस टीम में दारोगा आशुतोष त्रिपाठी, अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, हरिशंकर पांडेय और अनिल गुप्ता शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।