वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़े दो बाल अपचारी, चोरी के 54,800 रुपये नकद बरामद

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के वरुणा जोन के मंडुवाडीह पुलिस टीम ने चोरी के एक मामले में 13 और 14 वर्षीय दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी बनारस मंडुवाड़ीह रेलवे स्टेशन के पास टैक्सी स्टैंड से की गई। उनके कब्जे से पुलिस ने 54,800 रुपये नकदी बरामद किए। 

मामला 15 सितंबर 2024 का है, जब डॉ. केपी सोनकर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडेय ने दो अज्ञात लड़कों द्वारा स्कूल का सीसीटीवी कैमरा तोड़कर 70-75 हजार रुपये चुराने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना के बाद आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों बाल अपचारियों ने चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने 14 सितंबर की शाम स्कूल के कार्यालय में सेंध लगाकर रुपये चुराए थे। 

पुलिस को बताया कि उन्होंने 70,500 रुपये आपस में बांट लिए थे, जिसमें से कुछ खर्च हो चुके थे और शेष 54,800 रुपये पुलिस ने बरामद किए। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, उपनिरीक्षक योगेंद्र यादव, अभयनाथ तिवारी, हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह यादव, कांस्टेबल सूर्यभान सिंह, अविनाश यादव, महिला कांस्टेबल आरती देवी शामिल रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story