वाराणसी : पुलिस ने तीन जुआरियों को पकड़ा, नकदी और ताश के पत्ते बरामद 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब थाने की पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए गए। पुलिस सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। 

16 जनवरी को थाना राजातालाब पुलिस क्षेत्र में गश्त एवं देखभाल कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जगरदेवपुर स्थित पायनियर कॉन्वेंट स्कूल के पास एक बगीचे में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों की विधिवत जामा तलाशी ली, जिसमें उनके पास से 1260 रुपये नगद तथा ताश के 52 पत्ते बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, आरोपी सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से जुआ खेल रहे थे, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका थी।

इस संबंध में थाना राजातालाब पर मु0अ0सं0-0014/2026 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सनी मल्होत्रा पुत्र मेवालाल, निवासी जगरदेवपुर, विकास कुमार पुत्र रमाशंकर, निवासी जगरदेवपुर, अरविंद कुमार पुत्र शंकर, निवासी रमसीपुर शामिल हैं।

Share this story