वाराणसी : पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा, चोरी के मोबाइल बरामद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चेतगंज पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी के मोबाइल बरामद किए गए। उससे पूछताछ के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

अभियुक्त राजेश कुमार गुप्ता पड़ाव क्षेत्र के रतनपुर का निवासी है। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर उसे लकड़ी मंडी तिराहे से पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से चोरी के तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

13 मई को गिरीश चन्द्र पाण्डेय निवासी दलहट्टा, चेतगंज द्वारा मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। शुरुआत में मामला धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत था, जिसे बाद में विवेचना के दौरान परिवर्तित कर अधिक उपयुक्त धाराओं में बदला गया। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट व चोरी की कई धाराओं के तहत पूर्व में तीन मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रेमलता सिंह, रवि सिंह, जागृति गिरी, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र तिवारी और कांस्टेबल संजय प्रताप की अहम भूमिका रही।

Share this story