वाराणसी : शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइक बरामद

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दशाश्वमेध पुलिस ने शातिर चोर को रामनगर इंडस्ट्रीयल एरिया के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

कोदई चौकी से बाइक चोरी हुई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश कर रही थी। सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित चंदौली जिले के बबुरी थाना के सिकंदरपुर खुरूहुजा निवासी विशाल तिवारी को धर-दबोचा। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की। आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कोदई चौकी से होकर जा रहा था। बाइक सिंगल किनारे खड़ी थी। उसके पास जो चाभी थी, उसको लगाया तो गाडी का लाक खुल गया तथा गाडी चुराकर लेकर चला गया। 

पुलिस टीम में एसआई योगेन्द्र प्रताप सिंह, अजितेश कुमार चौधरी हल्का प्रभारी, विजय कुमार सिंह, कांस्टेबल भूपेन्द्र कुमार और राजन सिंह शामिल रहे।

Share this story

News Hub