वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, अवैध शराब बरामद

वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत भेलूपुर थाना पुलिस ने तस्कर को धर-दबोचा। उसके पास से अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी भेलूपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 12 मार्च को मोहल्ला किरहिया के पास से 1.830 लीटर अंग्रेजी शराब और 16 लीटर बीयर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपित श्याम बाबू उर्फ गणेशु सोनकर (30 वर्ष), निवासी N. 15/559, किरहिया बजरडीहा, थाना भेलूपुर का रहने वाला है। आरोपित के खिलाफ थाना भेलूपुर में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी कुशवाहा, उप निरीक्षक विकल शांडिल्य (चौकी प्रभारी बजरडीहा), उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार (चौकी प्रभारी खोजवां), हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, कांस्टेबल संदीप सिंह, रामकिशोर और चांद कुमार गौड़ शामिल रहे।