वाराणसी : पुलिस ने लूट के आरोपित को पकड़ा, नकदी बरामद
वाराणसी। मिर्जामुराद पुलिस ने बुधवार को लूट के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1250 रुपये नकदी और आधार कार्ड की फोटो कापी बरामद की गई। पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
राजातालाब थाना के पनियरा गांव निवासी अभिषेक सिंह उर्फ निखिल सिंह उर्फ एक्का पुत्र संतोष सिंह के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीन में एसओ अजय कुमार वर्मा, एसआई पवन कुमार यादव, महेंद्र सरोज, हेड कांस्टेबल गोविंद कुमार निषाद, कांस्टेबल रामाश्रय सरोज, रत्नेश राय, चालक कांस्टेबल हरिराम शुक्ल शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।