वाराणसी :  पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को पकड़ा, महिला को डरा-धमकाकर लूट ली थी चेन

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कपसेठी थाने की पुलिस ने महिला से चेन छिनैती करने वाले 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर उसे नहवानीपुर मोड़ के पास से पकड़ा। उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

कपसेठी थाना में आरोपित भदोही जिले के सुरियावां थाना के भीमसेनपुर निवासी उदल सिंह के खिलाफ महिला से चेन छिनौती के आरोप में मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने उसके खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित नहवानीपुर मोड़ के पास मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। वहीं घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। उसके पास से छिनैती के सामान की बिक्री का 2850 रुपये नकदी और एक मोबाइल बरामद किया। 

आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ मिलकर नहवानीपुर कपसेठी के पास से बाइक पर पीछे बैठी एक महिला के गले से सोने की चेन डरा धमका कर लूट लिया था। लूटी गयी चेन को बेच कर जो पैसा मिला था आपस में बाट लिये थे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बांके लाल, एसआई विनय कमार प्रजापति, अनिकेत श्रीवास्तव, आशीष कुमार और कांस्टेबल अरविंद प्रजापति शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story