वाराणसी :  पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बाइक चोर, चोरी की बाइक और नकदी बरामद 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बड़ागांव पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की बाइक, फोन और नकदी बरामद की गई। उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

27 अक्टूबर और 11 नवंबर को थाना बड़ागांव क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में मुकदमे दर्ज किए गए थे। पुलिस को सूचना मिली कि वांछित आरोपित बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर बाबतपुर की ओर से आ रहा है। इस सूचना पर हरहुआ सब्जी मंडी तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोनू यादव, निवासी जरारी कुसमी, जिला जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया।

उसने पुलिस को बताया कि वाजिदपुर और हरहुआ सब्जी मंडी से दो बाइकें चोरी की थीं। दोनों बाइकों को दानगंज में बेच दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रविंद्रनाथ दुबे, वीरेंद्र कुमार और कांस्टेबल मुकेश शामिल रहे।

Share this story