वाराणसी में सवारियों से अधिक किराया वसूली की शिकायत, पुलिस व परिवहन विभाग ने चलाया अभियान, 15 ऑटो रिक्शा का चालान

वाराणसी। महानगर में सवारियों से निर्धारित किराए से अधिक वसूली की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। इसी क्रम में आज फिर से परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर विभिन्न नियम उल्लंघन के मामलों में कुल 15 ऑटो रिक्शा के चालान किए गए।
जनपद प्रशासन ने ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे निर्धारित किराए से अधिक राशि वसूलते हैं, तो उनके वाहनों के परमिट और लाइसेंस के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों को उचित किराए पर सुरक्षित और सुगम यात्रा सुविधा प्रदान करना है।
इस अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री श्याम लाल और श्री सुधांशु रंजन के नेतृत्व में यात्रीकर अधिकारी मिथलेश कुमार, राजकुमार और अखिलेश पांडे ने भाग लिया। परिवहन विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि यदि किसी चालक द्वारा निर्धारित किराए से अधिक वसूला जाता है, तो वे इसकी शिकायत संबंधित विभाग में करें, जिससे आवश्यक कार्रवाई की जा सके।