वाराणसी :  पुलिस और एसओजी ने दो अभियुक्तों को पकड़ा, पिस्टल, कारतूस, मैगजीन और मोबाइल बरामद 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने शुक्रवार को फुलवरिया रेलवे क्रासिंग गेट के पास से दो युवकों को पकड़ा। उनके पास से पिस्टल, कारतूस, मैगजीन और मोबाइल बरामद किया गया। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

गिरफ्तार आशीष कुमार मौर्या निवासी ग्राम शिवरामपुर थाना चोलापुर और आकाश पटेल निवासी मड़वा रसूलपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर के पास से देशी पिस्टल .32 बोर, 03 अदद मैगजीन, 06 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 अदद मिस फायर कारतूस .32 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस .32 बोर व 04 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ। आशीष कुमार मौर्या ने बताया कि मुझे पिस्टल रखने का शौक है, इसीलिए अपने पास रखा था, उसी दौरान पकड़े गए। 

आशीष मौर्या के खिलाफ कैंट थाने में पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई सुरेन्द्र शुक्ला, हेड कांस्टेबल बृजबिहारी ओझा, अखिलेश यादव, दुर्ग विजय, कांस्टेबल सचिन मिश्रा और एसओडी एसआई मनीष मिश्रा, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार सिंह, कांस्टेबल आलोक कुमार मौर्या, अंकित मिश्रा, रमशांकर, मनीष बघेल शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story