वाराणसी : सराफा कारोबारी के 50 लाख लेकर भागे कर्मचारियों की लोकेशन ट्रेस, पुलिस व क्राइम ब्रांच कर रही छानबीन
वाराणसी। लक्सा के सराफा कारोबारी नरसिंह अग्रवाल के बिक्री के 50 लाख लेकर फरार सराफा कारोबारियों की आखिरी लोकेशन मड़ुवाडीह में मिली। सीसीटीवी कैमरे में दोनों दिख रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम उनका पता लगाने में जुटी है।
सिगरा थाने की पुलिस व क्राइम ब्रांच ने बनारस स्टेशन से लेकर बरेका आदि स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। दोनों कर्मचारियों की आखिरी लोकेशन मड़ुवाडीह में मिली थी। इसके आगे वे किस रूट पर गए, इसकी पड़ताल की जा रही है।
लक्सा के लक्ष्मी कुंड के रहने वाले सराफा कारोबारी नरसिंह अग्रवाल के दो कर्मचारी हर्ष सोनी और दीपक झा शुक्रवार की दोपहर आभूषण की बिक्री के 50 लाख रुपये बैंक में जमा करने की बजाय लेकर फरार हो गए। बिहार निवासी दोनों के गांव व रिश्तेदारों तक सराफा कारोबारी व पुलिस की टीमें छानबीन कर रही हैं। पुलिस कर्मचारियों के पूर्व परिचितों, दोस्तों आदि से भी पूछताछ कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।