वाराणसी : त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया की हो रही निगरानी, अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं
वाराणसी। आगामी गंगा दशहरा और बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने क्षेत्र के संभ्रांतजनों और धर्मगुरुओं संग मीटिंग की। इस दौरान आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील किया कि ईद उल अज़हा (बकरीद) को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। यदि कोई अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म (ट्विटर/फेसबुक/इन्स्टाग्राम/व्हाटसअप, यू-ट्यूब आदि) पर पुलिस टीम 24*7 निगरानी कर रही है। ऐसे में अफवाहों से दूर रहें, किसी भी खबर की प्रमाणिकता जाने बिना शेयर न करें। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पीस कमेटी की मीटिंग में सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब व सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा तथा गोमती जोन के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, विभिन्न धर्म के धर्मगुरु/सम्भ्रान्त व्यक्ति, ग्राम प्रधान के साथ पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।