वाराणसी : होली मिलन समारोह में कवियों की कविताओं पर लगे ठहाके, गीत-संगीत से गुंजायमान रहा झूलेलाल मंदिर
वाराणसी। लक्सा स्थित झूलेलाल मंदिर में शुक्रवार की शाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गीत-संगीत व काव्य की रसधार बही। इस दौरान वद्री विशाल समेत साथी कवियों की हास्य कविताओं में खूब ठहाके लगे। वहीं गीत-संगीत से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने काशी की सभ्यता और संस्कृति पर प्रकाश डाला।
कवियों ने अपनी कविताओं के जरिये वर्तमान दौर की राजनीति व नेताओं पर तंज कसा। वहीं देश भक्ति की भी अलख जगाई। उनकी प्रस्तुतियों पर खूब ठहाके लगे। कवियों की प्रस्तुतियों में बनारसी संस्कृति, प्रशासनिक व्यवस्था आदि की झलक मिली। इस दौरान एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों के जरिये लोगों को खूब हंसाया।
राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में बनारस की सभ्यता और संस्कृति का बखान किया। लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां बांटी। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत गीतकार कन्हैया दुबे केडी, अरविंद मिश्रा, लोक गायक अमलेश शुक्ला सहित अनेक गणमान्य लोगों ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ अंगवस्त्रम देकर और गुलाल लगा कर किया। धन्यवाद ज्योतिषाचार्य पंडित अनुपम शुक्ला ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।