वाराणसी :  पीएम का स्वच्छता अभियान बना जनांदोलन, भाजपाइयों ने की सफाई 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 फरवरी को काशी आगमन के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से 19 से 22 फरवरी तक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को भाजपाजनों ने रोहनियां विधानसभा के चांदपुर बूथ संख्या 332 स्थित प्रभु श्रीराम व मुड़कट्टी माता मंदिर प्रांगण में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया। इसके जरिये स्वच्छता का संदेश दिया। 

नले

क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया। पीएम मोदी का स्वच्छता अभियान जन आंदोलन का रूप ले चुका है। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के पश्चात अपने संसदीय क्षेत्र से स्वच्छता कर देश भर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। स्वच्छ भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। प्रधामंत्री का अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात प्रथम काशी आगमन हो रहा है इसलिए कार्यकर्ताओं का यह दायित्व बनता है कि हम अपने नेता का जोरदार और अभूतपूर्व स्वागत करें। इसके लिए हमें संपूर्ण काशी को स्वच्छता अभियान के माध्यम से चमकाना है। 

कैंट विधायक ने की सफाई 
विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने बिरदोपुर वार्ड की गणेश गली में स्वागतार्थ, श्यामाप्रसाद मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड बिरदोपुर की गणेश गली में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान गणेश जी के मंदिर के आस-पास, सार्वजनिक कुंए का परिसर व गणेश गली में झाड़ू लगाकर व पानी से धोकर स्वच्छता की गई। विधायक ने स्थानीय निवासियों के घर जाकर उनसे इधर-उधर कूड़ा फेंकना बन्द करने का निवेदन किया और कूड़े को सफाईकर्मी के सुपुर्द करने के लिए कहा। कार्यक्रम में महानगर मंत्री किशन कन्नौजिया, पार्षद सीमा वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि शिवा वर्मा, संजय कुशवाहा, सुमुख गुप्ता व अन्य रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story