वाराणसी : महाविद्यालय में केक काटकर मनाया पीएम का 73वां जन्मदिवस, दीर्घायु होने की कामना की 

vns

वाराणसी। मिर्जामुराद के गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्वर्गीय वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में रविवार को केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में दीपक जलाए गए। वहीं पीएम के दीर्घायु होने की कामना की। 

स्कूल कल्याण एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्व में भारत को एक अलग पहचान दी है। आज देश में सफाई को लेकर व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। 

वहीं प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर स्कूल कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित पांडेय, भाजपा नेता रामसकल पटेल, योगेश सिंह, अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित', बच्चन बिंद, जैनेन्द्र मौर्य, वीरेंद्र पटेल, प्रमोद मौर्य, पुनीत पांडेय, हरिनारायण पटेल, गयादीन, हिमांशु मिश्रा, राकेश, रामजी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story