वाराणसी : पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता को किया याद, दी श्रद्धांजलि 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। डर्बीशायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान बेनियाबाग स्थित चबूतरे पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। 

vns

इस मौके पर शकील अहमद ने कहा कि आज ही के दिन गोडसे नामक व्यक्ति ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बापू ने अहिंसा अपनाकर भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलवावी। उन्होंने देश के नवजवानों को अहिंसा और सत्य का पाठ पढ़ाया। कहा कि इसी चबूतरे पर बापू के अस्थिकलश के अंतिम दर्शन करने लालबहादुर शास्त्री,  डा. सम्पूर्णानन्द,  पं कमलापति त्रिपाठी मौजूद थे। उन्होंने बापू की पुण्यतिथि पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की। 

कार्यक्रम में प्रमोद वर्मा, हैदर मौलाई, नन्दकुमार यादव, इम्तियाज खां, कमालुद्दीन खां, चिंतित बनारसी, बाले षर्मा, विक्की यादव, बबलू विश्वकर्मा,मोहम्मद साबिर, सूरज चौरसिया, कृष्णा पांडे, अश्वनी सिंह, अरुण उपाध्याय, बालेश्वर शर्मा, हैदर मुलाई आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story