वाराणसी : डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती मनाई, व्यक्तित्व व कृतित्व को किया याद
वाराणसी। राजातालाब के भैरवतालाब स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज परिसर में डॉ. लोहिया की 115वीं जयंती शनिवार को मनाई गई। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया गया।
महाविद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार सिंह "तोयज" मुख्य अतिथि के रूप में डा. लोहिया के व्यक्तित्व व कृतित्व कृतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोहिया जी समता मूलक समाज की स्थापना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया। महाविद्यालय के संस्थापकों ने लोहिया जी की नीतियों से प्रभावित होकर महाविद्यालय का नाम उनके नाम पर रखा। महाविद्यालय के प्राचार्य ने लोहिया के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन चीफ प्राक्टर डॉ. कृपाशंकर पाठक ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा, डॉ. अरुण कुमार राय, डॉ. सुमन लता, डॉ. एनएन राय, डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. सुनील दुबे, डॉ. अजय मौर्या, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. रवि कुमार सहित महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।