वाराणसी : अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस मनाया, दी श्रद्धांजलि 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कनेरी मोहनसराय स्थित अपना दल (एस) के जिला कार्यालय में परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष विजय चौरसिया और विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल ने डॉ. सोनेलाल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विजय चौरसिया ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल ने पिछड़ों, कमेरा समाज, और दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और सामाजिक व्यवस्था में बदलाव की मांग की। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए उनके दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

डॉ. नरेंद्र पटेल और डॉ. महेंद्र सिंह पटेल ने डॉ. सोनेलाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके समाज सुधार और राजनीतिक योगदान को याद किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर अजीत पटेल, इंद्रजीत पटेल, डॉ. सुनीता पटेल, अनीता पटेल, वीरेंद्र वर्मा, और रीना पटेल आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story