वाराणसी : बरेका में पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस के क्रम में गुरुवार को बरेका महिला कल्याण संगठन की ओर से केंद्रीय चिकित्सालय, बरेका एवं अधिकारी क्लब में पौधारोपण किया गया। इस दौरान पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही लोगों को भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
महिला कल्याण संगठन सदस्य डा. पूनम सिंह ने संगठन की अध्यक्ष गौरी श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती गौरी श्रीवास्तव ने पौधारोपण कर किया। संगठन की सदस्य अर्चना तिवारी, अनुजा खरे, चित्रा, हनी वर्मा, ज्योति सिन्हा, सुजाता सिंह, श्वेता सिंह, प्रियंका प्रसाद, ऋचा कारीडाल, रिमझिम प्रसाद, रश्मि सिंह, शिखा जैन, डा. पूनम सिंह ने इस अवसर पर पौधे लगाए।
प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डा. देवेश कुमार ने इस पहल के लिए बरेका महिला कल्याण संगठन को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण, विशेषतया ऊर्जा संरक्षण एवं जल संरक्षण तथा हरित पर्यावरण के लिए बरेका की ओर से नित नए प्रयास किए जा रहे हैं तथा समाजसेवी संगठन एवं बरेका परिवार की ओर से इस वर्ष भी अत्यधिक पौधारोपण का कार्य किया जाएगा, ताकि पर्यावरण संरक्षण में बरेका अपना उच्च स्थान बनाए रखे।
इस दौरान डा. मधुलिका सिंह, वरिष्ठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गीता कुमारी चौधरी, सहायक नर्सिंग अधिकारी के अतिरिक्त कमला श्रीनिवासन तथा अंजना टौड, मुख्य नर्सिंग सुपरिटेंडेंट व अन्य चिकित्सालय कर्मियों ने सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।