वाराणसी : पाइपलाइन बिछाने को उखाड़ दिया खड़ंजा, आवागमन में हो रही परेशानी
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत पचरांव में जलनिकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ग्राम निधि से पाईप बिछाने का कार्य शुरू किया गया था। इसके लिए गांव के प्रमुख मार्ग पर बने खड़ंजे को महीनों पहले उखाड़ दिया गया, लेकिन अब तक उसका पुनर्निर्माण नहीं हो सका है। इससे ग्रामीणों को भारी आवागमन की समस्या झेलनी पड़ रही है।
गांव में अलगू और सिरजू के घर से आरआरसी केंद्र तक जलनिकासी पाईप बिछाने के लिए खड़ंजा उखाड़ा गया था। पाइप डाल दिए गए, लेकिन खड़ंजा अभी तक नहीं लगाया गया है। बारिश या जलभराव की स्थिति में यह रास्ता कीचड़ और फिसलन भरा हो जाता है, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और अन्य ग्रामीणों को आने-जाने में मुश्किलें पेश आ रही हैं।
स्थानीय निवासी सोमारू, रामराज और सुरेंद्र का कहना है कि वे कई बार पंचायत सचिव से खड़ंजा पुनर्निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन सचिव सुजीत यादव कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। जब उनसे इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना तक उचित नहीं समझा। ग्रामीणों ने तत्काल समस्या के समाधान की मांग की है।

