वाराणसी : फूलपुर पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा, बाइक से पार्ट्स बरामद
वाराणसी। फूलपुर पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में सफलता हासिल करते हुए दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए। दोनों ने गाजीपुर से बाइक चोरी की थी। कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद उसके पार्ट्स अलग कर दिए और बेचने की योजना बना रहे थे। उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
फूलपुर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान सूचना मिली कि दो शातिर बाइक चोर कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने सटीक लोकेशन के आधार पर घेरेबंदी कर दोनों को धर-दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान फूलपुर निवासी जितेंद्र कुमार और अनीश कुमार के रूप में हुई। पूछताछ और तलाशी के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घरों से चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या UP61U4830 के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि बाइक गाजीपुर जिले से चोरी की गई थी।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने करीब दो से तीन माह पूर्व गाजीपुर जिले से उक्त बाइक चोरी की थी। कुछ समय तक बाइक का उपयोग करने के बाद उन्होंने पहचान छिपाने के उद्देश्य से वाहन को अलग-अलग पार्ट्स में काटकर अपने-अपने घरों में छिपा दिया था। उनका इरादा इन पार्ट्स को बेचने का था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चालान एप के माध्यम से वाहन नंबर की जांच करने पर बाइक स्वामी का नाम विजयशंकर पुत्र शिवमूरत राम, निवासी मिर्जापुर, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर पाया गया।

