वाराणसी :  शादी समारोह से उचक्कों ने उड़ाया फोटोग्राफर का कैमरा

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। क्षेत्र के अजांव गांव निवासी प्रोफेसर राकेश उपाध्याय के घर मगंलवार को आयोजित भतीजी के शादी समारोह में लखनऊ के राजाजीपुरम से आए फोटोग्राफर अभिषेक, अभय, अनुराग का कैमरा छींनकर उचक्के फरार हो गए। इससे रंग में भंग पड़ गया। पुलिस तहरीर के बाद अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। 

फोटोग्राफरों का कैमरा कैनन 6 डी, मार्क 04, लेंस 50 एमएम,मेमोरी कार्ड सन डिस्क 128 जीबी छींनकर उचक्के फरार हो गए। इस उपकरण में शादी समारोह के सभी वीडियो और फोटोग्राफी रिकॉर्डेड था। घटना के बाद भुक्तभोगिओं ने चौबेपुर थाने में तहरीर के साथ पहचान के लिए कैमरा लेकर भागे एक युवक का फोटो भी दिया। चौबेपुर पुलिस तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं कैमरे की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story