वाराणसी : फार्मासिस्ट आवास निर्माण में अनियमितता का आरोप, अधीक्षक बोले, मुझे कार्रवाई का अधिकार नहीं
वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के सीएचसी नरपतपुर में फार्मासिस्टों के निर्माणाधीन आवास में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। लोगों ने अधीक्षक से इसकी शिकायत की है। साथ ही जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अधीक्षक का कहना है कि उन्हें इस मामले में कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है।
सीएचसी पर तीन फार्मासिस्टों के तीन-तीन मंजिला आवासों के निर्माण की स्वीकृति 2019 में ही हो गई थी। उसका निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हुआ, लेकिन घटिया ईंट एवं अन्य निर्माण सामग्री के प्रयोग पर स्थानीय विरोध के चलते काम रुक गया। अब पांच वर्ष बाद उसके लिए फिर बजट का प्रावधान हुआ तो पुराने निर्माण के ऊपर फिर से निर्माण प्रारंभ हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अब भी घटिया सामग्री का ही प्रयोग किया जा रहा है।
शुक्रवार को क्षेत्र के गौरव सिंह, राहुल पाण्डेय, रामसिंह, विपिन पाण्डेय आदि ने अधीक्षक डॉ राजनाथ राम से मिल कर ठेकेदार पर घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया और काम बन्द कराने का अनुरोध किया। इस सम्बन्ध में अधीक्षक ने बताया कि लगभग 50 लाख की लागत से आवास को यूपी निर्माण निगम की ओर से बनवाया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से घटिया निर्माण सामग्री के बाबत शिकायत भी की गई है, लेकिन कार्रवाई करने का अधिकार मुझे नहीं है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।