वाराणसी : गंगा में खड़े होकर आतंकवाद के खिलाफ लगाए नारे, सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश
वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर इकाई की ओर से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छ गंगा और निर्मल गंगा के संकल्प के साथ टीम के दर्जनों सदस्यों ने गंगा तलहटी में उतरकर श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में कपड़े, पॉलीथिन, माला-फूल आदि गंदगी को बाहर निकाला। स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। घंटों श्रमदान के बाद सभी ने "हर हर गंगे", "नमामि गंगे", "नहीं रुकेंगे, हम स्वच्छ करेंगे" जैसे उद्घोष के साथ स्वच्छ और निर्मल गंगा का संकल्प दोहराया।

स्वच्छता अभियान के बाद घाट पर एक और दृश्य देखने को मिला, जब हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से मर्माहत लोगों ने गंगा में खड़े होकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। श्रद्धालुओं और नमामि गंगे टीम के सदस्यों ने "आतंकवाद मुर्दाबाद" और "भारत माता की जय" के नारे लगाए। इस मौके पर उन्होंने आतंकवाद के जड़मूल से विनाश के लिए देशवासियों की एकजुटता का संदेश दिया।
टीम के नेतृत्व कर रहे नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि हम गंगाजल में खड़े होकर पाकिस्तान में बहने वाली सिंधु नदी के जल प्रवाह को रोकने के लिए भारत सरकार के निर्णय का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ और भी सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। इस अभियान और प्रदर्शन में शिवम अग्रहरि के साथ रेनू जायसवाल, जय विश्वकर्मा, भावना गुप्ता, सपना वर्मा, रीता बजाज, सरिता मेहरोत्रा, रेखा अग्निहोत्री, शौर्य गुप्ता, अविरल अग्रिहोत्री और राजेश कुमार अग्रिहोत्री सहित कई सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।

