वाराणसी : पीने के साफ पानी के लिए तरस रहे ककरमत्ता के लोग, गर्मी में बढ़ी परेशानी
वाराणसी। वार्ड नंबर 38 ककरमत्ता के लोगों के घरों में साफ पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में गर्मी में पीने के साफ पानी के लिए मोहल्लावासी परेशान हैं। गंदे पानी की वजह से लोग बीमारियों की चपेट में आकर अस्पताल भी पहुंच रहे। लोगों ने शीघ्र समस्या से समाधान की मांग की है, वरना आंदोलन के लिए विवश होंगे।
वार्ड नंबर 38 ककरमत्ता में काफी दिनों से पेयजल की समस्या है। वहीं 10 दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने मेन सीवर लाइन तोड़ दी। इससे सीवर का गंदा पानी पेयजल के साथ मिलकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। मोहल्ले में जितने भी पुराने मकान व निचले स्थान हैं, वहां सीवर का पानी जमा हुआ है।
पीने के साफ पानी के लिए जनता परेशान है। लोग गंदा पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं। शुद्ध पेयजल की समस्या के चलते इलाके में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। वार्डवासियों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।