वाराणसी : पीडी ने मुख्यमंत्री आवास योजना के आवासों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार को परियोजना निदेशक विनोद राम त्रिपाठी गांव मे पहुंचे। उन्होंने वनवासी बस्ती में बन रहे आवासों का निर्माण देखा। इस दौरान पात्रों को जरूरी निर्देश दिए।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी सेवापुरी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आवासों का निरीक्षण किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चित्रसेनपुर रूपनारायण पटेल ने बताया कि गांव में कुल 28 आवास प्रस्तावित हैं। इनमें 10 आवासों का काम वनवासी बस्ती (मुसहर बस्ती) में चल रहा है। अन्य 18 आवासों के बनने वाले जमीनों पर छोटा-मोटा विवाद है। इसको लेकर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने ग्राम सभा का निरीक्षण कर गुरुवार को नापी का कार्य राजस्व टीम की देखरेख में होगा।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार राजातालाब विपिन कुमार, स्थानीय लेखपाल सुधीर कुमार त्रिपाठी, ग्राम सचिव अनिल पाल के साथ प्रधान पति रूपनारायण पटेल मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।