वाराणसी : नमामि गंगे के स्वच्छता अभियान में गूंजा देशभक्ति का स्वर, सेना के शौर्य को किया नमन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर रविवार को नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर इकाई की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत दृश्य देखने को मिला। गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने भारतीय सेना के साहस, शौर्य और बलिदान को याद करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। घाट पर राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए 'वंदे मातरम' की गूंज सुनाई दी, वहीं 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे भी गूंजे।

vns

नावों पर बैठे लोगों ने "ऑपरेशन सिंदूर" से संबंधित तख्तियां उठाए हुए सेना के अदम्य साहस को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर ब्रह्मोस, राफेल और आईएनएस विक्रांत जैसे अत्याधुनिक युद्ध उपकरणों के चित्र भी प्रदर्शित किए गए, जो भारत की सैन्य ताकत के प्रतीक हैं।

गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि "आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायक लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। भारतीय सेना का समर्थन करना हर नागरिक का दायित्व है।" इस अभियान में जय विश्वकर्मा, किरण पांडेय, अंकिता जेटली, सोनी, सोना विश्वकर्मा, तनिष्का और विराट सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Share this story