वाराणसी :  पठान स्पोर्टिंग और बेनियाबाग स्पोर्टिंग ने जीता उद्घाटन मैच, अगले राउंड की प्रतियोगिताओं में दिखाएंगे दमखम 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर किले के खंदक मैदान में स्वर्गीय महाराजा विभूतिनारायण सिंह स्मारक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पठान स्पोर्टिंग क्लब और बेनियाबाग स्पोर्टिंग ने उद्घाटन मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। दोनों टीमें प्रतियोगिता के दौरान आगे होने वाले मैच में दमखम दिखाएंगी। 

पठान क्लब ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में चरण स्पोर्टिंग क्लब 1- 0 के हराया। बेनियाबाग ने मुगलसराय स्पोर्टिंग को 3- 1 से हराया। प्रिंस क्लब की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेत्री शालिनी यादव और भाजपा नेता सत्येन्द्र सिंह पिंटू ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। आज कल फिट इंडिया की मुहिम चल रही है। खेलों के जरिये हर कोई इस मुहिम का हिस्सा बन सकता है। आज के डिजिटल दौर में जब हर कोई कम्प्यूटर और मोबाइल में सिमट कर रह गया है। ऐसे में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन खेलों के प्रति रुचि जगाने में सहायक हो सकता है। 

उदघाटन समारोह की अध्यक्षता सुरेश चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि आलोक सिंह थे। आयोजन प्रमुख आनंद चौहान ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ साथ प्रतियोगिता की बाबत विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कमलेश यादव, अमूल्य सिन्हा, जितेंद मलिक, कृष्णा, बब्बू उपाध्याय, मान सिंह चौहान,बउआ, अंश, मुकेश कुमार, दीपक चौहान, शमशाद खान आदि उपस्थित थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story