वाराणसी :  ई-बस से मात्र 12 रुपये में गोदौलिया व कालभैरव पहुंचेंगे यात्री, हर 15 मिनट पर मिलेगी बस 

electric bus
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नव वर्ष पर श्रीकाशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर का दर्शन-पूजन करने वाले सैलानी मात्र 12 रुपये के टिकट पर गोदौलिया व कालभैरव पहुंचेंगे। कैंट से हर 15 मिनट पर बस चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का फेरा बढ़ा दिया गया है। 

नए साल के अवसर पर बाबा विश्वनाथ, कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन व गंगा आरती देखने वाले सैलानियों की संख्या काफी बढ़ गई है। ऐसे में सिटी ट्रांसपोर्ट ने ई-बसों का फेरा बढ़ाने का फैसला लिया है। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के एमडी गौरव वर्मा ने बताया कि बसों का फेरा बढ़ा दिया गया है। हर 15 मिनट पर एक ई-बस गोदौलिया व कालभैरव मंदिर जाएगी। किराया मात्र 12 रुपये होगा। सारनाथ रूट पर भी पर्याप्त बसों का संचालन किया जा रहा है। 

जनवरी से शुरू होगा काशी दर्शन
जनवरी से सैलानियों को ई-बस से काशी दर्शन सेवा शुरू होगी। पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर, दुर्गाकुंड, कालभैरव मंदिर, नमो घाट और स्वर्वेद मंदिर चौबेपुर, सारनाथ पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story