वाराणसी : यूटीएस मोबाइल एप व एटीवीएस से खुद जनरल टिकट निकाल लेंगे यात्री, नहीं लगानी होगी लाइन
वाराणसी। त्योहारी सीजन में यात्रियों को जनरल टिकट निकलवाने के लिए लाइन में लगकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यात्री यूटीएस मोबाइल एप और एटीवीएम से खुद टिकट निकाल सकेंगे। इससे लोगों को सहूलियत होगी। इसको लेकर बनारस व सिटी स्टेशन पर यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया।
सामान्य यात्री हाल के बुकिंग कार्यालय के पास यात्रियों को जागरूक किया गया कि एप और एटीवीएम का उपयोग करने से समय व धन दोनों की बचत होगी। यूटीएस मोबाइल एप के ई-वालेट माध्यम से टिकट बनाने पर तीन प्रतिशत का बोनस भी प्राप्त होगा। इसके अलावा आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) के माध्यम से स्वतः टिकट बनाया जा सकता है।
प्रशिक्षण के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत कुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक असित कुमार घोष, विनय शरण आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।