वाराणसी : विमान में तीन घंटे अटके रहे यात्री, नहीं आया पायलट, यात्रियों ने किया हंगामा
वाराणसी। अहमदाबाद से वाराणसी आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में पायलट ही नहीं आया। ऐसे में तीन घंटे तक यात्री फंसे रहे। नाराज यात्रियों ने विमान में जमकर हंगामा किया। क्रू मेंबरों ने यात्रियों को समझाया कि पायलट के नहीं आने से विलंब हुआ है। बुजुर्ज और बच्चों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ी।
वाराणसी निवासी यात्री ने एक्स पर शिकायत किया कि इंडिगो की अहमदाबाद की फ्लाइट तीन घंटे से भी अधिक समय तक उड़ान नहीं भर सकी। रात 10 बजे तक यह फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे पर ही है। लगभग 80 से अधिक यात्री परेशान हैं कि समय से वे वाराणसी कैसे पहुंचेंगे।
उधर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान के अंदर क्रू मेंबर भी यात्रियों को सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। कोई पायलट के नहीं पहुंचने तो कोई तकनीकी खामियों को लेकर तरह-तरह का तर्क देता रहा।

