वाराणसी : आटो में यात्री के चुराए थे पैसे, पहुंचा सलाखों के पीछे
वाराणसी। आटो में यात्री की जेब से 10 हजार रुपये चुराने वाला आरोपित लंका पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे बीएचयू नरिया गेट के पास से पकड़ा। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के बाद विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
आरोपित नफर नसीम पुत्र बसीर निवासी दरेतु जगतपुर बसन्त पट्टी, थाना रोहनिया ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पांच जनवरी को आटो मैं बैठे राहगीर की जेब से 10 हजार रुपये निकाल लिए थे। उसने पैसे दोस्तों में खर्च कर दिए। आरोपित के पास से पुलिस ने 2500 रुपये बरामद किए। आरोपित के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आटो को सीज कर दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।