वाराणसी : कोबुडो प्रतियोगिता अलग-अलग राज्यों के प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम, जीता मेडल
वाराणसी। कोबुडो इंडियन एसोसिएशन की ओर से प्रथम कोबुडो प्रतियोगिता काशी में आयोजित की गई। इसमें उत्तर प्रदेश के साथ देश के अन्य राज्यों ने भी भाग लिया। असम, गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरल और बिहार के बच्चों ने जज़्बा दिखाया। अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मेडल भी जीते। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि देव भट्टाचार्य, अमित राय, डॉ कर्मराज सिंह, सोमा सिंह ने प्रतिभागियों का उत्सावर्धन किया।
कोबुडो एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के महासचिव अरविंद कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में शिवेश शर्मा, वेदान्त मिश्रा, सीमंतनी, अविघ्नं केशरी, धृति भूषण, अदिति अहेरवार, लक्ष्य वर्मा, अरिंदम उपाध्याय, विष्णु रावत, अविघ्नं राय व प्रतीक ने स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रकार सूर्यांश सहगल, सक्षम मिश्रा, अमृतांश, अदृजा, अयोनिजा, गोविंद मेहरोत्रा, ऋषि कैलाश, साध्वी सिंह, आदित्य कुमार सिंह व राज पांडेय ने रजत पदक और दिवित भूषण, आर्याहि सहगल, हिमांशु, देवेंद्र राय, युवराज, निमित, आरुष देव, सानवी साहू व सानवी गुप्ता ने कांस्य पदक जीते। निर्णायक की भूमिका तीर्थनाथ शर्मा, हंसमुख, जिगनेश, विश्वजीत, निमेष सिंह, आशुतोष सिंह एवं विमलेश यादव ने निभाई।
विधायक ने कहा कि "बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है। खेल जहां शरीर को स्वस्थ रखते हैं वही एकाग्रता बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होते हैं। जीत और हार दोनों को समान रूप से स्वीकार करना चाहिए। जीत जहां हमें उत्साह देती है वहीं हार और अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा के साथ सबक भी देती है। अतिथियों ने बच्चों की सराहना के साथ उनका मनोबल बढ़ाया। अतिथियों ने विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।