वाराणसी : ‘अपना घर आश्रम’ में लगी पेपर कप निर्माण मशीन, विधायक ने किया उद्घाटन, स्वरोजगार की पहल 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लावारिस, अनाथ और असहाय लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में रोटरी क्लब रॉयल ने एक सराहनीय कदम उठाया है। क्लब के सहयोग से अपना घर आश्रम, वाराणसी में पेपर कप निर्माण की अत्याधुनिक मशीन स्थापित की गई है, जिससे आश्रम में रह रहे प्रभुजनों को कौशल विकास और स्वरोजगार का अवसर मिलेगा। इस मशीन की लागत लगभग 6.5 लाख रुपये बताई गई है।

सोमवार को आश्रम परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र में शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने विधिवत रूप से मशीन का उद्घाटन किया। इस दौरान रोटरी क्लब रॉयल के पदाधिकारी, आश्रम प्रबंधन, समाजसेवी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं।

123

उन्होंने कहा कि केवल आश्रय देना ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर बनाना भी समाज की जिम्मेदारी है। इस प्रकार की आधुनिक मशीनों के माध्यम से प्रभुजनों को रोजगारपरक प्रशिक्षण मिलेगा और वे अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे। विधायक ने आश्रम में रह रहे सभी लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। आश्रम प्रबंधन ने बताया कि पेपर कप मशीन के जरिए प्रभुजनों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद वे स्वयं पेपर कप निर्माण कर सकेंगे, जिससे उन्हें नियमित आय का साधन मिलेगा और आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर प्राप्त होगा।

कार्यक्रम के समापन पर आश्रम परिवार की ओर से रोटरी क्लब रॉयल के सदस्यों और सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही, सामाजिक सरोकार से जुड़े इस मानवीय प्रयास को प्रेरणादायी बताते हुए भविष्य में भी ऐसे सहयोग की अपेक्षा जताई गई।

Share this story