वाराणसी :  हिदायत के बावजूद नहीं शुरू हुआ पंचायत भवन निर्माण, सचिवों को नोटिस 

notice
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ब्लाक क्षेत्र में पंचायत भवनों का निर्माण कार्य हिदायत के बावजूद शुरू नहीं हुआ। ऐसे में आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के सचिवों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। वहीं कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। 

ग्राम पंचायत सरसौल, कादीपुर खुर्द, नरायनपुर, लूठाकलां, डुबकियां और गोबरहां में पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। इस पर बीडीओ ने संबंधित सचिवों को अंतिम नोटिस जारी की है। उन्हें दो दिन के अंदर निर्माण कार्य शुरू कराने की टाइमलाइन दी है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। 
 
सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि बार बार कहने के बाद भी उपरोक्त गॉवों के सचिव पंचायत भवन निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं कराए। उनको अंतिम नोटिस जारी कर दो दिवस में कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story