वाराणसी : पंचायत भवन पर ताला, सहायक नदारद, ग्रामीणों ने की शिकायत

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव विकास खंड के ग्राम चांदपुर में पंचायत भवन पर ताला बंदकर पंचायत सहायक लापता हो गए। सोमवार को गांव के मोती सोनकर, कुलदीप सिंह, लखन राम, पांचू यादव, चंचला यादव समेत दर्जनभर ग्रामीण राशन कार्ड, शौचालय, आय और जाति प्रमाण पत्र जैसे कार्यों की जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पंचायत भवन पहुंचे। वहां ताला बंद देख सभी परेशान हो गए। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एडीओ पंचायत से की।  

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सहायक अक्सर भवन में ताला लगाकर गायब रहते हैं। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण ग्राम प्रधान संतारा देवी के घर पहुंचे और हंगामा करने लगे। मामले को गंभीर देख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय सोनकर ने एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह को फोन पर पूरी स्थिति से अवगत कराया।

ग्रामीणों ने पंचायत सहायक को हटाने की मांग करते हुए कहा कि उनकी गैरमौजूदगी से सरकारी कार्यों में बाधा हो रही है। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या को जल्द ही संबंधित अधिकारियों के सामने रखकर समाधान कराया जाएगा। ग्रामीणों की मांग है कि पंचायत सहायक का नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हो और कार्यों को समय पर निपटाया जाए। मामले की शिकायत के बाद अधिकारियों से कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story