वाराणसी :  कैनवस पर ऊभरे विरासत के रंग, गुरुधाम मंदिर में चित्रकला प्रतियोगिता 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैनवास पर उभरे विरासत के रंग विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्रीय पुरातत्त्व इकाई, क्षेत्रीय अभिलेखागार वाराणसी और इंटेक वाराणसी अध्याय के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को राज्य संरक्षित स्मारक गुरुधाम मंदिर परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय के लगभग 300  से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। 

प्रतियोगिता तीन वर्गों में सम्पन्न हुई। वाराणसी के 25 स्कूल, कालेज और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ विद्यार्थियों ने भी अपनी मनपसंद विरासत को कैनवास पर उतारा। प्रतियोगिता के विजेताओं को 25 नवंबर  को समापन समारोह में प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में डा. सुनील जांगिड़, श्री दिनेश यादव और श्री प्रशांत राय ने निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्रीय पुरातत्त्व अधिकारी वाराणसी डा. सुभाषचन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर आयोजित छायाचित्र, चित्रकला और अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन भी बड़ी संख्या में लोगों ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story