वाराणसी : जैविक कृषि केंद्र की हुई शुरुआत, किसानों को दी सलाह 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के कछवां रोड स्थित ठठरा गांव में शीतल वाटिका किसान सहायता फाउंडेशन के माध्यम से जैविक कृषि केंद्र का उद्घाटन हुआ। संस्था के सीईओ फिरोज़ खान ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने किसानों को रासायनिक खेती छोड़ जैविक कृषि अपनाने की सलाह दी। 

किसान गोष्ठी में फिरोज खान ने कहा कि रासायनिक खाद और दवाइयों की वजह से किसानों की खेती तथा मनुष्यों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। ऐसे में किसानों को अब जैविक खेती अपनाना होगा, इससे इंसान व मृदा दोनों की सेहत अच्छी रहेगी। 

किसान सुविधा कार्ड के विशेष लाभ की जानकारी से जैविक खेती अपनाने में आसानी होगी। इस दौरान संस्था के सीओओ फिरोज़ अंसारी, डिपोधारक मिस्टर आजाद खान, केंद्र धारक बच्चालाल मौर्य, जितेंद्र शर्मा, घनश्याम शर्मा, बच्चालाल बिंद, शनि वर्मा, अजीत सिन्हा, डीएल तिवारी, श्याम मोहन, रत्नेश आदि मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story