वाराणसी : पोषण ट्रैकर पर मात्र 57 प्रतिशत फीडिंग, डीएम ने बड़ागांव सीडीपीओ का रोका वेतन
वाराणसी। जिला पोषण समिति की बैठक बुधवार को राइफल क्लब सभागार में आयोजित की गई। इसमें जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने पोषण मिशन के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सीडीपीओ बड़ागांव की ओर से पोषण ट्रैकर पर फीडिंग काफी कम पाई गई। इस पर डीएम ने उनका दिसंबर माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई व अन्नप्राशन नियत तिथि पर आयोजित करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।
बैठक में पोषण ट्रैकर के विभिन्न घटकों की समीक्षा में पाया गया कि समुदाय आधारित गतिविधियों की फीडिंग जिले में 77 फीसदी है। इस पर डीएम ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत गतिविधियों की फीडिंग पोषण ट्रैकर पर की जाए। सैम बच्चों के स्वास्थ्य सुधार हेतु पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराएं। उनके परिवारों को अन्य सरकारी योजना का लाभ दिलवाया जाए। महिला कल्याण विभाग से संचालित कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा स्पॉन्सरशिप योजना में सीडीपीओ को दिए गए लक्ष्य की समीक्षा की गई। 31 दिसंबर तक लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।