वाराणसी : पुलिया से टकराई बेकाबू बाइक, एक की मौत, एक घायल
वाराणसी। सारनाथ थाना के पुराना पुल के पास बेकाबू बाइक शनिवार की रात पुलिया से टकरा गई। इससे पल्सर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लोगों ने बताया कि राजेंद्र और मक्खन नाम दो व्यक्ति पल्सल बाइक से आशापुर चौराहे से खोजवा की तरफ जा रहे थे। पुराना पुल पुलिया के पास बाइक पुलिया से टकरा गई और नीचे गिर गई। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं। राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मक्खन की हालत गंभीर है।
घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।