वाराणसी : अनियंत्रित बस पोल से टकराकर गड्ढे में पलटी, एक की मौत, 15 यात्री घायल
वाराणसी। गाजीपुर की तरफ से यात्रियों को लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर पोल से टकराते हुए गड्ढे में पलट गई। इससे बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया। इसमें आमजगढ़ जिले के तरवां थाना के सरैया सिंहपुर गांव निवासी चंद्रदेव चौहान पुत्र नरोत्तम चौहान की मौत हो गई। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
सवारी बस गाजीपुर की तरफ से यात्रियों को लेकर आ रही थी। लोगों की मानें तो चालक बहुत लापरवाही से बस चला रहा था। इसकी वजह से बस चौबेपुर थाना के उगापुर गांव के समीप पोल से टकराते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इसमें एक दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया। वहां एक यात्री की मौत हो गई। शेष यात्रियों का उपचार किया गया। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।