वाराणसी : पांच दिवसीय प्रकाश पर्व के दूसरे दिन संकटमोचन हनुमान जी लगा भोग, हुआ प्रसाद वितरण
वाराणसी। पांच दिवसीय प्रकाश पर्व दीपावली की पूर्व संध्या (छोटी दीपावली) के अवसर पर शनिवार को अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प से संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के तत्वाधान में चौक स्थित कन्हैया लाल गुलालचंद सर्राफ के सामने श्री संकटमोचन हनुमान जी का भोग लगाया गया। इस दौरान खिचड़ी, बून्दिया, फल आदि का वितरण किया गया। इसका लाभ सैकड़ों की संख्या में श्री काशी विश्वनाथ एवं भगवती मां अन्नपूर्णा के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं, क्षेत्र में जीवीकोपार्जन के लिए कठिन श्रम करने वाले श्रमिकों एवं व्यापारियों ने प्राप्त कियाष लोगों ने संस्था के स्वयंसेवकों को साधुवाद दिया।
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी। कहा कि दीपावली के दीपक की रौशनी हर किसी के जीवन के अन्धियारे का दमन करे और सभी का जीवन खुशियों से परिपूर्ण हो। श्री काशी विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा, मां लक्ष्मी, भगवान धनवन्तरी से यही प्रार्थना है। उन्होने कहा कि संस्था का प्रयास है कि अन्न क्षेत्र का और विस्तार किया जाए। इसके लिए काशीवासियों से अनुरोध है कि आगे आकर अन्न क्षेत्र को विस्तारित करने में सहयोग करें। ताकि मान्यताओं के अनुसार भगवती मां अन्नपूर्णा द्वारा बाबा श्री काशी विश्वनाथ को दिए गए वरदान कि ‘‘काशी में कोई भूखा नहीं रहेगा’’ को सार्थक करने का माध्यम बन सके।
अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में विगत 18 माह पूर्व सहयोगियों के सहयोग से प्रसाद वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया। इसके तहत प्रत्येक शनिवार को प्रसाद वितरण का कार्य किया जा रहा है। दीपावली अवसर पर श्रद्धालुओं में खिचड़ी, बून्दिया, फल आदि का वितरण किया गया। प्रसाद वितरण में बृजलाल मेहता एवं आकर्ष मेहता का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, राजीव अग्रवाल, तूलिका अग्रवाल, संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), कुंवर जी जेटली, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), लव जी अग्रवाल, डा.ओपी चौधरी, संजय अग्रवाल ‘‘गिरीराज’’, प्रितेश पाठक, रंजनी यादव, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।