वाराणसी :  95 वाहिनी मुख्यालय में शौर्य दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि, वीरता सम्मान से सम्मानित हुए जवान

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 95 वाहिनी मुख्यालय में आज शौर्य दिवस का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट आरएस बालापुरकर ने उपस्थित अधिकारियों, जवानों और शहीद परिवारों को संबोधित करते हुए 9 अप्रैल 1965 को सरदार पोस्ट पर हुए ऐतिहासिक युद्ध की वीरगाथा साझा की। उन्होंने बताया कि यह दिन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के गौरवपूर्ण इतिहास का प्रतीक है, जब सीमित संसाधनों के बावजूद बल के जवानों ने पाकिस्तान की एक पूरी ब्रिगेड के हमले को विफल कर दिया था।

नले

सरदार पोस्ट पर हुए इस संघर्ष में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हुए थे। 19 जवान बंधक बना लिए गए थे, जबकि 34 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और चार को जीवित पकड़ा गया। इसी वीरता की स्मृति में हर वर्ष 9 अप्रैल को शौर्य दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान वीरता के लिए मेडल प्राप्त जवानों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मानित किया गया। साथ ही, शहीद जवानों के परिवारजनों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान व्यक्त किया गया।

समारोह के अंत में सभी आगंतुकों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार, उप कमांडेंट नवनीत कुमार, उमाकांत ओझा, अन्य अधिकारीगण, जवान एवं शहीद परिवार उपस्थित रहे।

Share this story