वाराणसी : मातृ दिवस पर दशाश्वमेध घाट पर वीर सैनिकों की माताओं का सम्मान, मां गंगा की हुई विशेष आरती
वाराणसी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच दोनों देशों में सीजफायर पर सहमति बनी है। हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इन वीर सैनिकों की माताओं को मातृ दिवस के अवसर पर काशी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान सम्मानित किया गया। इस दौरान मां गंगा की विशेष आरती और पूजन किया गया। गंगोत्री सेवा समिति और आगमन सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभक्ति और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।

वीर सैनिकों की माताओं का अभिनंदन
मातृ दिवस पर आयोजित इस विशेष गंगा आरती से पहले गंगा पूजन किया गया, जिसमें देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों की माताओं को नमन किया गया। गंगा घाट पर 'भारत माता की जय' और 'जय हिंद' के नारों के साथ आगमन संस्था के सदस्यों ने तिरंगा लहराकर सैनिकों और उनकी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। गंगा आरती के दौरान धार्मिक और देशभक्ति की भावनाएं एक साथ प्रवाहित हुईं, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

गंगोत्री सेवा समिति और आगमन का संदेश
गंगोत्री सेवा समिति के पं. दिनेश शंकर दुबे ने कहा, "हम सभी भारतीय उन वीर सैनिकों की माताओं के कारण सुरक्षित हैं, जिनके बेटे सरहद पर देश की रक्षा कर रहे हैं। इन माताओं का योगदान अतुलनीय है।" आगमन सामाजिक संस्था के संस्थापक सचिव डॉ. संतोष ओझा ने बताया, "आज हम उन मातृशक्ति का अभिनंदन कर रहे हैं, जिन्होंने अपने बेटों को देश की सेवा के लिए समर्पित किया। ये माताएं पूरे देश के लिए पूजनीय हैं।"

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। उसके जवाब में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर 90 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया। इस कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ गया था, लेकिन हाल ही में सीजफायर पर सहमति बनी है। इस पृष्ठभूमि में वीर सैनिकों और उनकी माताओं के प्रति काशी की यह पहल देशभक्ति की भावना को और प्रबल करती है।

इस आयोजन में गंगोत्री सेवा समिति के पं. किशोरी रमण दुबे बाबू महाराज, पं. दिनेश शंकर दुबे, मयंक दुबे, राहुल गुप्ता, जादूगर जितेंद्र और किरण, रामबोध सिंह, संजय गुप्ता, हरीश शर्मा, सन्नी कुमार, जी. डी. दुबे, संकठा प्रसाद सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।

