वाराणसी : धनतेरस की पूर्व संध्या पर संस्था ने बच्चों में बांटा बिस्किट व चिप्स, खिले चेहरे
वाराणसी। धनतेरस की पूर्व संध्या पर खुला आसमान एनजीओ संस्था की ओर से संत रविदास घाट पर बच्चों में बिस्किट, चिप्स आदि का वितरण किया गया। खाद्य सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
संस्था प्रमुख रोली सिंह, दीक्षा सिंह, सहायिका तान्या, प्रतीक्षा, साक्षी, अभिषेक व शिवपूजन के सहयोग से प्रभारी निरीक्षक थाना लंका शिवाकांत मिश्र, चौकी प्रभारी नगवा अजय कुमार, उपनिरीक्षक अनुजमणि तिवारी, आशीष कुमार तिवारी, कमल यादव एवं समाजसेवी जयप्रकाश पांडेय के साथ हर वर्ष की भांति इस बार भी संस्था की ओर से 75 से अधिक बच्चों में अंकल चिप्स, कुरकुरे, बिस्किट आदि का वितऱण किया गया। दीपावली से पूर्व खाद्य सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।