वाराणसी :  रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन देवगुरु बृहस्पति का भव्य श्रृंगार, चांदी की थाली में पान की गिलौरी लेकर प्रभु के दर्शन को जाएंगे महंत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशी में गजब का उत्साह है। 22 जनवरी को मंदिरों में विविध आयोजनों की तैयारी चल रही है। काशी में स्थित देवगुरु बृहस्पति के मंदिर में भी भव्य श्रृंगार किया जाएगा। विधिविधान से पूजन-अर्चन होगा। मंदिर के महंत अजय गिरी चांदी की थाली में पान की गिलौरी लेकर प्रभु श्रीराम के दर्शन को जाएंगे। 

vns

महंत ने बताया कि 22 जनवरी को मंदिर का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर को तमाम तरह के फूलों, रंग-बिरंगे कपड़ों से मंदिर प्रांगण को सजाया जाएगा। बाबा को तरह का भोग लगेगा और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। कहा कि जब भी प्रभु के दरबार से बुलावा आएगा देवगुरु के प्रांगण से चांदी की थाली में पान की गिलौरी लेकर जाएंगे और प्रभु को समर्पित कर पुण्य के भागी बनेंगे। 

उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दिन मंदिर में भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। भंडारा सुबह से लेकर रात 11 बजे तक चलेगा। उन्होंने भक्तों से अपील किया कि मकर संक्रांति के दिन बाबा का दर्शन-पूजन कर प्रसाद ग्रहण करें और पुण्य के भागी बनें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story