वाराणसी :  अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर पॉलिथिन से मुक्ति की अपील, गंगा की सफाई की 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर बुधवार को नमामि गंगे ने प्लास्टिक मुक्त गंगा अभियान शुरु किया। दशाश्वमेध घाट पर गंगा की तलहटी से प्लास्टिक और अन्य प्रदूषण कारक पदार्थों को निकालकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस दौरान लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की। 

नले

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा को प्लास्टिक के कचरे से मुक्त करना संभव है। इस काम में सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। गंगा सिर्फ नदी नहीं है, इसमें भारत की आत्मा प्रवाहित होती है। इसे प्लास्टिक और प्रदूषण से बचाने की जिम्मेदारी सरकार के साथ समाज की भी है। यदि हम बिना प्लास्टिक के दिन गुज़ारें तो पर्यावरण के सहयोगी बन जाएंगे। 

नले

उन्होंने बताया कि हर दिन दुनिया के महासागरों, नदियों और झीलों में प्लास्टिक से भरे लगभग 2,000 कचरा ट्रक फेंके जाते हैं। पिछले कुछ वर्षों में प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग ने पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ावा दिया है, जिससे लाखों लोगों और जानवरों की आजीविका पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है। आयोजन में सुमित सिंह, पिंटू बिंद, अर्जुन प्रसाद, सुनीता, प्रज्ञा सिंह व नागरिक उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story